Posts

Showing posts from 2018

Who am I??

Last night wisdom dawn upon, the jinx of austerity could not suffuse while the perplexity prevailed. Decided to walk down the lane a couple of mile, a signage reflected my inner self, “who are you” and that is the only apprehension I could ever draw. An urgent need to pour my heart out started popping out. However, neither could make my mind and nor could gather much courage. Started frisking my cell a while, a few minute later relinquish the idea . One more option down, a strange yet perfectly timed adage knocked my brain waives, too many slips between cup and lips. The sudden beep of my cell dumped me back to the reality, yet another disappointment was waiting ahead. It’s tail that was waging the dog or otherwise, stranded between the thoughts.   A kitty has nine lives, how many do we have? It’s like playing an adventure video game where every time you risk your virtual life. Undoubtedly, there will be perks for every small triumph that you will make. But one should have that muc

दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के रात-दिन

कुर्सी को आराम कुर्सी समझ के अधलेटा हुआ गार्ड, जो ऑफिस से निकलने वाले नियमित अधिकारियों को छोड़ कर शायद ही अन्य किसी को कुछ समझता हो अपने मोबाइल पर विडियो देखने में मस्त है। कुछ लड़के-लड़कियां  जिन्होंने अभी-अभी जवानी की दहलीज पर दस्तक दी है, सड़क किनारे ऊंचे से बेंचनुमा आकृति पर बैठ कर लंच कर रहे है, शायद वे सभी किसी न किसी दफ्तर में काम करते होंगे जहां लंच करने की भी जगह न हो या फिर शायद अक्सर ही व्यक्तिगत गपशप के लिए वो ऐसा करते हो। संभावना तो ये भी हो सकती है कि वे शायद कुछ खरीदारी करने के लिए यहां आए हो, मगर खरीदारी के लिए आये हुए लोग लंच बॉक्स साथ क्यों लाएंगे। सुबह से एक बिल्डिंग से दूसरी में चक्कर लगाते-लगाते सांसे फूलने लगी तो सोचा कि क्यों न कुछ छण रुककर बेलगाम सी जिंदगी को कुछ विराम दिया जाए। पास ही कि सड़क पर कुछ लड़कियां जो शायद किसी स्कूल से निकली है एक ऑटो में किसी तरह बैठने का अरेंजमेंट कर रही है मगर ऑटो वाला चार सवारियों को बैठाने पर जिरह कर रहा है, वही बगल में फुटपाथ पर स्कूली ड्रेस में खड़े कुछ लड़के ऑटो वाले को हुलकार लड़कियों का मजाक उड़ा रहे है। इन सबसे अलग म

Someone like you…….

Image
Someone like you……. On some children specific channel a famous cartoon show Doremon, is being aired. To those who don’t know about Doremon, it’s a cartoon show in which; a very talented and well equipped with futuristic scientific gadgets a robot “Doremon” is gifted by a future grand son to his past grand father. Just to make his own (grandson’s) future better and control the stupidity of his grandfather. Future grandson gifts a robot (Doremon) to his grand father (Nobita). Doremon and Nobita are friends. They share a strong bonding of friendship and humanity. In such a small span of time this show gained popularity. Not only the children but adults too like it very much. Doremon is an intelligent and resourceful robot, where as Nobita is a normal school going boy with average I.Q. Nobita often does something or other and invites troubles for him and with every such menace he approaches Doremon for his assistance. No matter in the show every now and then Nobita err and leave

Minding the business

Image
Ever since the relaxation in company act introduced with the features like relaxation in paid up capital, selection of directors and the clause of having a registered office. It gave boost to many new ventures and prepared a road map for many start-ups, however many ventures did not survived very long and some of entrepreneur took this opportunity to form shell companies to dodge the government and converting their ill earned money into white. However, if we forbid about the intention and objective of incorporation of a company alone, even then most of the organization even after spending many years in the market finding it really difficult to survive. I have gone through several websites and organizations to find the reason of it. And I found it really interesting to share with you a sneak peak of their business venture and learning associated with it. Despite the fact that this write up is still in updating state and many more points to be added into it, I would really app

सवर्णो की वैचारिक विकलांगता

आज के समय में जब हर तरफ पिछड़ी जाति में शामिल होने के लिए सभी जातियों और समुदायों में जंग छिड़ी हुई है तो वही दूसरी तरफ सवर्ण अपनी बेचारगी और पक्षपात का रोना रो रहे है। गौरतलब बात ये है कि अपने प्रति सरकारों द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार और उपेक्षा को सहना जहाँ उनके लिए असहाय सा प्रतीत हो रहा है वही दूसरी तरफ शायद कहीं न कहीं उन्हें अपने सवर्ण होने का दुख भी साल रहा है। वर्षो तक अपने को दलितों और पिछड़ों का मसीहा समझने वालों के दिन निसंदेह अब पूरे हो गए है। व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो किसी जाति अथवा सम्प्रदाय से मेरा कोई विशेष अनुराग नही है, परन्तु मुझे पूर्ण विश्वास है कि सवर्ण जाति के कुछ न कुछ लोगों को मेरी बात अखरेगी जरूर। अगर इस पूरे प्रकरण का विश्लेषण करें तो कमी कहीं न कहीं सवर्णो में ही नजर आती है। और तो और जिस आरक्षण के वो खुद धुर विरोधी नजर आ रहे है अगर उसे समाप्त भी कर दिया जाए तो भी सवर्णो में ऐसे लोगों और क्षमतावान लोग कम ही मिलेंगे जो अपनी काबिलियत सिद्ध कर सके। गांवों, कस्बो तक सिमट कर रह गयी आरक्षण और अलगाव की भावना का सत्य केवल अवसरों की उपलब्धता तक सीमित रह गया है।

अपने पतन के स्वयं जिम्मेदार कायस्थ

किसी जमाने में अपनी बुद्धि चातुर्य का लोहा पूरे विश्व में मनवाने वाले कायस्थ आज अपनी दुर्गति और उपेक्षा के स्वयं जिम्मेदार है। अन्य जातियों की भांति जहाँ उन्होंने भी अपने मन में ये दम्भ पाल लिया कि बुद्धि, चतुराई और ज्ञान जैसे अर्जित गुण सिर्फ पारिवारिक और कुल विशेष के पैतृक गुणों में तक ही सीमित है वही दूसरी ओर उन्होंने तेजी से आगे बढ़ रहे समाज के नए वर्गों और कार्यो की उपेक्षा करनी शुरू कर दी। ब्राह्मणों और क्षत्रियो के समान उन्हें भी इस बात का गुमान हो गया कि वे केवल समाज को शासित करने के लिए ही उत्पन्न हुए है। अन्तरजातोय विवाह संबंधों और उच्च जातियों के विखंडन से पैदा हुए एक नए सामाजिक परिवेश में वे स्वयं को ढालने में न केवल बुरी तरह असफल हुए बल्कि उन्होंने ज्ञानार्जन और लोक व्यवहार जैसे व्यवहारिक और उपयोगी गुणों से मुंह मोड़ लिया। कुछ एक उदाहरणों जैसे परिहार, चालुक्य, सतवाहन और कुछ अन्य उदाहरणों को अगर छोड़ दिया जाए तो कायस्थ कभी भी लड़ाकू जनजाति नही रही है। संभवतः ये कायस्थों के पतन का सर्वप्रथम कारण था जब उन्होंने सत्तायुक्त होने के स्थान पर केवल राजकाज, प्रशानिक कार्यो और सलाहका

जिंदगी झंड है, फिर भी घमंड है....

जिंदगी झंड है, फिर भी घमंड है... काम कुछ ज्यादा ही अर्जेंट था। हालांकि पूरा करने के लिए समय लगभग ठीक ठाक ही मिल गया था।।मगर कुछ दिन तो यहीं सोच कर मौज मस्ती में काट दिए कि एक दो दिन में ही पूरा निपट जाएगा। और जब डेडलाइन सिर पर आ गयी तो नतीजा देर रात तक जाग कर काम करने की टेंशन सवार हो गयी। दिमाग ने जैसे काम न करने की कसम खा रखी हो और ऐसे बिहेव करने लगा मानो सुबह सुबह किसी बच्चे को नींद से जगा कर जबरन स्कूल भेजा जा रहा हो। दिन भर का थका हारा जब मैं घर पहुंचा तो सिर्फ एक ही टेंशन सवार थी, क्लाइंट इन्तेजार कर रहा होगा और भले ही अगर मैं उसे टाइम पर काम पूरा करके नही दे पाया तो पूरा तो छोड़िए एक आध प्रोजेक्ट का भी जो पैसा मिलना होगा वो भी गया समझो। हालांकि ये भी एक दीगर बात है कि काम तय समयसीमा में पूरा करने के बाद  ही पेमेंट तब ही होगा जब काम अप्रूव होगा उस पर भी एक-एक क्लाइंट के आगे चार-चार पांच-पांच एजेंसीज लाइन लगाए खड़ी रहती हैं और उन एजेंसियों में मेरे जैसे न जाने कितने लोग रात दिन कलम घिसते और राते काली करते नजर आते है। हर कोई इसी उड़ेधबुन में रहता है कि उसका काम सबसे बेहतर हो। द

शराब-कितनी ख़राब (एक साहित्यिक विचारधारा)

अब जबकि गुजरात की ही तर्ज पर बिहार में भी शराब बंदी लागू हो गयी है और बाकी अन्य  राज्यो मेंभी इस तरह की मांग उठ रही है, तो  इसके समाजऔर स्वास्थ्य पर पड़ने वाले  दुष्प्रभाव को दर किनारकर मैंने शराब को  साहित्यकारों, और कवियों की नजर से देखना पसंद किया. हालांकि न तो मेरा उद्देश्य शराब के सेवन को बढ़ावा देने और न ही इस को समर्थन देने से है. यह मेरा एक व्यक्तिगत  नजरिया मात्र है. लेखको, कवियों और रचनाकारों की  बात की जाए तो ढेरो ऐसे उदाहरण भरे पड़े मिलेंगे जिसमें शराब की बड़ाई ही की गयी है. यहाँ जरूरी  बात उसके सेवन से जुडी न होकर, एक विचारधारा, एक सोच की है जो अक्सर ही कटघरे में खड़ी कर दी जाती है और लेखको को समाज को पथभ्रस्ट करने वाले की तरह देखा जाता है. ऐसा एक वाकया प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन जी से जुड़ा  हुआ है. अपनी पहली पत्नी की म्रत्यु के वियोग जूझ रहेबच्चन जी ने "मधुशाला" की रचना की. हालांकि ये भीएक रोचक तथ्य है कि बच्चन जी ने ताउम्र कभीशराब को हाथ तक नहीं  लगाया. बहरहाल, मधुशाला की लोकप्रियता बढ़ते देख कुछ लोगों ने इसे  मदिरापान के प्रोत्साहन के रूप में देखा और  इस पर रो

दो टूक

किसी भी देश का सिनेमा मुख्यतः दो धड़ो में बंटा होता है। मीनिंगफुल सिनेमा और कमर्शियल। मीनिंगफुल सिनेमा जहां बुद्धिजीवियों और मैचोर्ड लोगो की पसंद होता है वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल आम जन को अपील करता है। बहुधा यही कारण होता है जिससे कमर्शियल सिनेमा की सफलता का अंदाजा उसकी कलेक्शन से लगाया जाता है न कि दर्शकों के वर्ग विशेष से। हालांकि सिनेमा के दोनों धड़ो के बीच भी कुछ डायरेक्टर सामंजस्य बिठाने की कोशिश में निरंतर लगे होते है। देखने वाली बात ये है कि भले ही ऊपरी तौर पर देखने पर ये एक रिस्की गेम लगे मगर सिनेमा के दोनों धड़ो पर ऐसा सिनेमा चिरकालीन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहता है। पीकू, पा, लस्ट स्टोरीज, मांझी द माउंटेन मैन और ऐसी ही अन्य अनगिनत फिल्में है जो सिनेमा के दोनों धड़ो में सामंजस्य बैठाने में न सिर्फ सफल रही बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर भी पहुचाया। व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि इस तरह के प्रयोग कर पाना सभी डायरेक्टर्स के लिए सम्भव नही है और शायद उन्हें मीनिंगफुल सिनेमा का अनुभव भी न हो। यदि गिने चुने निर्देशकों जैसे अनुराग बसु, आर बाल्की और एक आध अन्य को छोड़ दिया जाए

अल्प विराम-एक स्वचिन्तन

उमरे दराज मांग के लाये थे चार दिन, दो आरजू में कट गए, दो इन्तेजार में। लखनऊ के नवाब और शायर बहादुर शाह द्वितीय का ये शेर जेहन में जब भी आया। ऐसा लगा कि हम खुद ही बहादुर शाह की जिंदगी जी रहे हो। मुल्क से दूर इसी कशमकश में की शायद 100 साल बाद घूरे के दिन भी फिरे। मगर चमत्कार शायद हर किसी के हिस्से में नही आते, और शायद संघर्ष अभी और बाकी है। अपने आप से जेहन में एक प्रश्न कौंधा, "सबसे बुरी चीज क्या है, जो न ही इंसान को जीने देती है और न ही मरने?" और फिर जवाब भी दिल से ही आया, "उन्मीद"। हर रोज कुआँ खोदना और हर रोज पानी पीना। बस यही दिनचर्या बन गयी हो जैसे। उस पर गनीमत होती अगर ऐसा भी हो जाता तो। मगर शायद किस्मत लिखने वाले ने किस्मत लिखने के बाद वो कलम ही तोड़ दी हो। कुछ कहानियां ऐसी होती है जिनको लिखने वाला खुद भी रो देता है और अक्सर यही सोचता है कि आखिर ऐसी कहानी लिखी ही क्यों? न जाने कितनी बार उसके मन में खयाल आता होगा की इस कहानी को आग में ही क्यों न झोंक दे। मगर ये उस की विवशता होती है संभवतः जिसके कारण वो ऐसा  नही कर पाता। क्या कभी ऊपरवाले के मन में भी ऐसा ख़याल

मन की बात-लेखक के साथ

कुछ लोग केवल पढ़ते है और कुछ लोग केवल लिखते है। मगर कुछ लोग पढ़ते और लिखते दोनो है। लिखने वाले के लिए पाठक महत्त्वपूर्ण है उसी तरह पढ़ने वाले के लिए उत्कृष्ट साहित्य। कमोबेश यही अवधारणा कला, खेल और साहित्य सभी के लिए आवश्यक और तार्किक दोनो है। मगर कितनी ही बार कलाकार को दर्शक और साहित्यकार को पाठकों की कमी का शिकार होना पड़ता है। साहित्य, कला और खेल में कुछ भी उचित अथवा अनुचित नही होता,परंतु यह देखने वाले की विचारधारा और आत्मसात करने की प्रवित्ति पर निर्भर करता है। एक कहावत के अनुसार, कुछ किताबें चखने योग्य, कुछ खाने योग्य और कुछ सिर्फ स्वाद बदलने हेतु होती है। परंतु प्रायः ही पाठक केवल मुख्य पृष्ठ (कवर पेज) अथवा लेखक का नाम देखकर मात्र ही किताबे खरीद लेते है और फिर वह साल-दरसाल अलमारी की किसी कोने में पड़ी धूल खाती रहती है। पुराने लेखकों से इतर नए लेखकों को तो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और स्वयं को स्थापित करने में ही अच्छा-खासा वक्त और मेहनत दोनो लगती है। रही सही कोर कसर अच्छा प्रकाशक मिलने और उस पर होने वाले व्यय से निकल जाती है और लेखक बेचारा यूं ही मारा जाता है। 

POLICY PARALYSIS

POLICY PARALYSIS Off late when Maharashtra government decided to put a ban on plastic from 23 rd June, the initiative was commended by people. And the media showed the effect of this ban, people disposed off the carry bags in the garbage bin. However, I personally feel that, this is just the fab which will sooner be over. If you remember, the same ban was imposed in Delhi a few years ago, but it could not gather much public attention and support as a reason it was called off. Ban on plastic will have certain technical and logical issues which are very difficult to deal with. For example, there are certain domestic products like milk, cereals and other eatables which are suppose to be kept in plastic for two obvious reasons, the very first they have a good shelf life and they are convenient to carry secondly managing supply chain of these perishable goods will be a challenging task in itself. The policy maker should keep in mind that how they are suppose to meet the challenges