कुछ अपनी
बारिश के बाद धूप ने हल्के-हल्के से जैसे पांव पसारना शुरू ही किया था, मेरी बेटी ने हौले से आँखें खोलकर देखा अपने बगल में मुझे लेटा देखकर एक सुकून की साँस ली और मेरे उठ कर चले जाने के ख्याल मात्र से ही उसने मुझे अपनी छोटी- छोटी बाँहो में कस कर भींच लिया और उसके पतले छोटे होठों पर हँसी कि एक पतली सी लकीर सी बन गयी. ऐसा लगा मानो दुनिया के सर्वस्व सुखों को किनारे कर उसने अपनी सबसे प्रिय वस्तु प्राप्त कर ली हो. मैंने भी उसके प्यार भरे आलिंगन और उसके सुनहरे सपने को तोड़ने का दुस्साहस नही किया. अपने सपनों में जो उसके बालों की ही तरह शायद सुनहरे हो वो अपने प्यारे पापा के साथ अपने स्कूल के सबसे प्यारे झूले पर झूल रही थी और मैं एक कोने में खड़ा उसके अपलक निहार रहा था, ना ही गिरने कि चिंता ना ही समय की कोई पाबंदी. उसने मुझे देखते ही झूले कि रफ्तार और बढ़ा दी. शायद उसे अपने पिता के होने मात्र से ही ये यकीन हो गया था कि स...