Posts

Showing posts from June 9, 2013
चोरी का मह्त्त्व  दिनोदिन बढ़ती चोरी कि घटनाओं ने अचानक ही मुझे ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वास्तव में ये हमारे प्रशासन और सुरक्छा के इन्तेजामत कि विफलता है या दुनिया में अमीरों कि अचानक आयी बाद ने ये नई समसया पैदा कर दी है. खैर, ख़ुद को खुश रखने को ग़ालिब ये खैयाल अच्छा है, हाल फिल्हाल में हमारे पड़ोसी को भी ऐसे ही एक वाकये से दो- चार होना पड़ा. ऑफिस से लौटते वक्त लोगों का एक छोटा सा हुजूम मिश्रा जी के घर के सामने लगा देख् मन ना जानी कैसी- कैसी कल्पनाओं से घिर गया, लपक कर देखा तो पता चला मिश्रा जी के चोरी हुई है. लोगों से ये भी पता चला कि चोर ने सामान ले जाने के बजाय  कैश पर ही हाथ साफ़ करना बेहतर समझा; कुल मिलाकर 40- 50 हज़ार कि चोरी हुई थी, जिसने भी सुना दिखावटी सहनभूति प्रकट करने आ गया.अगले दिन पड़ोस के ही शुक्ला जी शाम को चाय पर आए तो बताया कि मिश्रा जी तो बड़े गप्पी है चोर बमुश्किल से 5-7 हज़ार ले गए होंगे लेकिन अपने स्टेटस को बड़ा चढ़ा कर दिखाने लिए उन्होंने ये हथकण्डा अपनाया. उनकी बातें सुनकर मुझे आस्चर्य तो बहुत हुआ लेकिन फिर समाज में स्टेटस दिखाने का तरीका ...