Posts

Showing posts with the label # समय की रफ्तार

समय की रफ्तार

बचपन में मेरे पिताजी ने एक कहानी सुनाई थी। जिसका शीर्षक था "इट विल पास", अर्थात यह गुजर जाएगा। कहानी एक ऐसे इंसान के इर्दगिर्द घूमती है जिसके जीवन में कुछ खुशी और दुःख के क्षण आते है, मगर हर एक परिस्थिति में व्यक्ति केवल यही कहता है कि इट विल पास।  कहानी बहुत ही साधारण एवं व्यावहारिक ज्ञान से पूर्ण थी। संभवतः उस समय तक दुनियादारी और समझदारी की उतनी पहचान और समझ दोनो नही थी अतः ये कहानी मुझे कोई खास रोमांचकारी नही लगी। परंतु आज जब भी कभी अपने बारे में अथवा अपने अड़ोस-पड़ोस के बारे में सोचता हूँ तो कहानी की प्रासंगिकता पर संदेह होने लगता है। समाज विचित्रताओं से भरा हुआ है। कभी-कभी लगता है कि शायद समय ठहर गया है और ये कभी नही समाप्त होगा। ठीक दूसरे ही क्षण लगता है कि समय ने शायद अपनी गति बढ़ा दी है, और कभी-कभी तो लगता है कि समय विपरीत दिशा में चलने लगा है। मेरी बात अगर अल्बर्ट आइंस्टीन, न्यूटन अथवा किसी अन्य वैज्ञानिक ने सुनी होती तो निसंदेह मुझे निरा मूर्ख ही समझते। क्योंकि ज्ञान की सीमा होती है परंतु मूर्खता की नहीं। ज्ञानवान व्यक्ति तठस्थ होता है।  बहरहाल यहाँ बात ज्ञान, विज्ञान