एक अनसुलझा रहस्य
कभी-कभी कुछ कहानियों में ऐसे भी किरदार होते है जो हर बार एक नया चेहरा लेकर आते है। शुरू से लेकर अंत तक पता ही नहीं चलता कि वे हीरो है या विलेन। समय के साथ उनका कैरेक्टर हमेशा बदलता रहता है। आपको कभी लगता है कि वे अच्छे लोग है, भरोसेमंद है और फिर एक मोड़ ऐसा आता है जब ये भरम टूटता है। आपको लगता है कि ये ही शायद उनका असली रंग है और वे तो कभी आपकी तरफ थे ही नहीं और वो सारी बातें, वे सारे पल जो आपने साथ बिताए और वे सारे लम्हे जो आपने एक साथ जिए महज एक दिखावा था। आप पहले पहल तो शायद इस बात पर यक़ीन भी न कर पाएं मगर आप खुद को दिलासा देने की कोशिश करते है। मगर रुकिए जनाब कहानी यहीं खतम नही होती, कहानी में फिर एक मोड़ आता है और फिर से एक बार वही किरदार कहानी में वापस आता है मगर इस बार वो आपकी मदद करता है। इतिहास की परते एक बार फिर से उधड़ती है और कहानी की कड़ियाँ फिर से जुड़ती है। फ़्लैशबैक में जहां कहानी ख़तम हुई थी वहां फिर से एक बार से नए सिरे से कुछ अनसुलझे रहस्यो और अनकही बातों का तानाबाना बुना जाता है और कहानी का अगला हिस्सा तैयार होता है। अब आपको लगता है कि कहानी परफेक्ट है और किरदार के आंकलन में आपसे गलती हुई। मगर काश ये सच होता, कुछ कहानियां शायद कभी परफेक्ट नहीं होती। कुछ किरदार बार-बार लगातार कहानी में आते जाते रहते है और ये ही वो किरदार है जिनसे कहानी आगे बढ़ती है। ऐसी ही एक कहानी हमारी जिंदगी भी होती है। इसके कुछ किरदार होते है जो भले ही मेन लीड में न हो मगर वास्तविकता में कहानी इन्ही के सहारे आगे बढ़ती है। थोड़ी कच्ची, थोड़ी पक्की और कुछ पैच वर्क से भरी इस कहानी में किरदार समय और परिस्थिति के अनुरूप आते-जाते रहते है और आप कभी समझ ही नही पाते कि ऐसे किरदारों की आपकी जिंदगी में जरूरत है भी या नहीं। मगर भले ही ये जिंदगी हो या फिर कहानी शायद ही कभी आप ये निर्धारित कर पाए कि ऐसे किरदारों की जरूरत है भी या नहीं। कई बार हमें ये भी लगता है कि ऐसे किरदारों की न तो कहानी में कोई जरूरत है और न ही जिंदगी में, और हम भले ही कहानी या जिंदगानी की कमान अपने हाथों में क्यों न लेले और ऐसे किरदारों को अपनी जिंदगी और कहानी दोनो से निकाल फेंके। क्योंकि आपको लगता है कि आपने ऐसे किरदारों को ढंग से पहचान लिया है। और संभवतः आप ऐसा निर्णय ले भी लें। मगर अगली बार कहानी में कोई दूसरा कैरेक्टर और जिंदगी में ऐसा दूसरा कोई शख्स शामिल हो जाता है जिसकी फितरत ठीक उस पहले वाले कैरेक्टर जैसी होती है। आप भले ही इस बात को माने या न माने मगर कहानी हो या फिर जिंदगी दोनो के लिए ही ऐसे कैरेक्टर बहुत महत्वपूर्ण होते है, क्योंकि दोनों को ही आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कैरेक्टर्स की जरूरत पड़ती रहती है। आपको बस केवल ऐसे लोगों से सतर्क रहना है और अपना किरदार अदा करते जाना है। आपको ये भी ध्यान रखना है कि वक़्त भले ही अच्छा हो या बुरा मगर आपकी तटस्थता ही न केवल आपको किसी आघात से बचाएगी बल्कि इससे निपटने के लिए आपको आवश्यक शक्ति व साहस भी प्रदान करेगी।
सुलेख:- देवशील गौरव
Comments