Posts

Showing posts from January, 2018

आखिर गाँधी महान क्यों है?

मित्रो मेरे इस लेख का प्रयोजन कुछ पथ भ्रमित लोगों, जो गाहे-बगाहे गाँधी जी की प्रासंगिकता और उनके होने या न होने के औचित्य पर मूर्खतापूर्ण टीका टिपण्णी करने वालो को मेरा प्रत्युत्तर कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । जहाँ एक तरफ भारत की स्वतंत्रता से लेकर औद्योगिक विकास के क्रम में गाँधी जी की दूरदर्शिता साफ़ परिलक्षित होती है वहीँ दूसरी तरफ एक महान क्रांतिकारी और देश को दिशा प्रदान करने वाले महापुरुष के चरित्र और कार्यकलापो पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालो का गर्दभरुदन निसंदेह मेरे समझ से परे है । मेरे इस लेख का उद्देश्य न केवल लोगों को गाँधी जी के उन कार्य कलापों से अवगत कराना है जिसने उन्हें महान बनाया बल्कि उन्हें उस परिपेक्ष से भी रूबरू कराना है जिसने गाँधी जी के आन्दोलन को एक दिशा दी । बात उन दिनों की है जब भारत में अंग्रेजी शासन अपने चरम पर था । भारतीय अग्रेजो द्वारा न केवल प्रताणित किये जा रहे थे बल्कि अंग्रेजो ने भारतीय उद्योग धंधो को भी बहुत अधिक क्षति पहुंचाई थी । गाँधी जी के स्वतंत्रता के लिए जारी संघर्ष और उनके सहयोग के लिए कुछ लोग गांधी जी से आकर मिले और उन्हें...

The Forbidden Protagonists

Once I was asked about my favorite mythological ideals. Without much consideration and second thought I named, Karna from Mahabharta and Bharat from Ramayana. Karna was obvious to many to guess because of his virtues but very few were fully aware of the character of Bharat. Practically I don’t blame them. We are born and raised in a country where people of second fiddle are less important than main lead. The protagonists are often shown larger than life and other characters are often given less importance. The veteran and very talented writer of that time Ved Vyas did justice with every character and gave due weight-age to everyone. However, the irony of such an epic that hindu families consider it a bone of contention if kept at home. But prefer to keep another equally talented writers mythological and holy book of Ramayna. Indian families do not stop here only but every now and then preach and expect their children to follow the path of Dharma and become second Rama. What...